ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के सबूतों के साथ पीड़ित ने पुलिस को सौंपी शिकायत

प्रेमनगर। सुरजपुर जिला मुख्यालय में स्थिति श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में रामानुजनगर के कार्यरत एक कर्मचारी पर ग्राहक से किश्त की रकम लेकर जमा नहीं करने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में प्रेमनगर निवासी अनीश साहू ने पुलिस अनुभागीय अधिकारी प्रेमनगर को लिखित शिकायत सौंपी है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2024 में श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड से चार लाख रुपये का व्यवसायिक ऋण लिया था, जिसकी मासिक किश्त 15,540 रुपये निर्धारित थी। किश्त की राशि सामान्यतः बैंक खाते से स्वतः कटती थी, परंतु कंपनी के कर्मचारी प्रहलाद मिश्रा, निवासी मदनेश्वरपुर (थाना रामानुजनगर), ने यह कहते हुए कि छुट्टी के दिन किश्त नहीं कटेगी, राशि अपने निजी यूपीआई आईडी पर भेजने के लिए कहा।

अनीश साहू ने विश्वास में आकर मई से नवंबर 2024 के बीच कुल ₹53,377/- रुपये उक्त कर्मचारी के यूपीआई खाते में ट्रांसफर किए। बाद में जब कंपनी से बकाया राशि को लेकर कॉल आने लगे तो उन्होंने कार्यालय जाकर जांच की, तब पता चला कि यह राशि उनके ऋण खाते में जमा नहीं हुई है।

शिकायत के अनुसार, जब उन्होंने प्रहलाद मिश्रा से रकम वापसी की मांग की, तो पैसे वापस नहीं  किए, थाना, एसडीपीओ कार्यालय में शिकायत करने पर किश्तों में उसने लगभग ₹36,409/- रुपये लौटा दिए, लेकिन शेष ₹16968/- रुपये अब तक नहीं लौटाए हैं और लगातार टालमटोल कर रहा है।

आवेदक ने पुलिस से आग्रह किया है कि आरोपी कर्मचारी के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं विश्वासघात का प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि अन्य उपभोक्ताओं के साथ ऐसी ठगी की घटनाएं दोबारा न हों।